Jabalpur News: सगे भाई मिलकर आईपीएल की हर बॉल पर लगवा रहे थे सट्टा, ओमती पुलिस ने एक को सिविक सेंटर तो दूसरे को सदर से दबोचा

Jabalpur News: Real brothers were betting on every ball of IPL, Omti police caught one from Civic Center and the other from Sadar

Jabalpur News: सगे भाई मिलकर आईपीएल की हर बॉल पर लगवा रहे थे सट्टा, ओमती पुलिस ने एक को सिविक सेंटर तो दूसरे को सदर से दबोचा

आर्य समय संवाददाता, जबलपुर। ओमती थानांतर्गत सिविक सेंटर स्थित जबलपुर क्लब के सामने पुलिस ने सट्टा खिलवा रहे एक अधेड़ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि उसका भाई भी सदर में आईपीएल का सट्टा खिलवा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उसे भी दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

पुलिस ने बताया कि बीती रात मुखबिर ने सूचना दी कि जबलपुर क्लब के गेट के सामने एक अधेड़ उम्र का आदमी खड़ा है जो जो कि वाट्स एप चैट और कॉल के माध्यम से आईपीएल मैच की हर बॉल पर दाव लगवा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हुलिए के आधार पर उसे पकड़ा और जब मोबाइल चैक किया तो उसमें सट्टा का रिकॉर्ड मिला गया।

पूछताछ में आरोपी ने अपना संजय अग्रवाल (58 वर्ष) बताया। साथ ही उसने यह भी बताया कि उसका बड़ा भाई सुनील भी सदर स्थित घर से सट्टा खिला रहा है। जिसके बाद पुलिस संजय को साथ लेकर मौके पर पहुंची तो उसके घर के बाहर भीड़ लगी हुई थी और पुलिस को देखकर सब वहां से भाग निकले।

सुनील के मोबाइल से भी सट्टा का रिकॉर्ड मिला। पुलिस ने आरोपियों के पास से 23 हजार रुपए नगद, सट्टा-पट्टी, दो एंड्राइड फोन और दो की-पैड फोन बरामद किए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्षेत्र में अन्य किन-किन स्थानों पर आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले सटोरिए सक्रिय हैं।